उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना

केदारनाथ में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना
देहरादून। केदारनाथ में रविवार दोपहर को बर्फबारी हुई जिसके बाद यहां का मौसम सुहावना हो गया। यात्रियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत तो मिली। लेकिन यहां बर्फबारी से इलाके में तापमान बेहद कम हो गया है। जबकि कई जिलों में बारिश की हल्की बौछारों के साथ आसमान में बादल छाए रहे।
रविवार को केदारनाथ में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। वहीं चमोली में भी मौसम खराब रहा। पौड़ी में बारिश की हल्की बौछारें पड़ी। इसके अलावा राजधानी देहरादून में दोपहर के बाद बादल उमड़े रहे। मसूरी में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश की बौछारों ने गर्मी से काफी राहत दी है।
नई टिहरी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
दोपहर बाद हुई बारिश से नई टिहरी में मौसम सुहावना हो गया। लंबे समय से नई टिहरी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही थी, जिस कारण क्षेत्रवासियों को उमस का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, रविवार दोपहर बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया और तेजी बारिश शुरू हो गई, जिससे नगरवासियों को राहत मिली है।
खुलासा : सरकारी नौकरी, बढ़िया वेतन पर, फिर भी सालों से डकार रहे गरीबों का राशन