नई दिल्ली। कोरोना काल में बेरोजगारी की मार कहें या अपराधियों की ढींगामुश्ती की वे अब दूल्हों के गले में पड़ने वाली नोटों की मालाओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के तिमारपुर क्षेत्र में ऐसा ही हुआ, यहां एक दूल्हा अपने दोस्त को गले में पड़ी नोटों की माला थमा कर लघुशंका करने क्या गया, अचानक आए बाइक पर आया एक युवक दोस्त के हाथ से नोटों की माला झपट कर उड़न छू हो गया। माला में तकरीबन दस हजार रुपये के नोट लगे थे। वारदात कल रात की है। दरअसल तिमारपुर में बृजेश कश्यप की बारात जानी थी। बारात के ठहरने का इंतजाम नेहरू विहार के शनि मंदिर के पास किया गया था। इस बीच दूल्हा बृजेश कश्यप ने अपने मित्र धर्मेंद्र को अपने गले में पड़ी नोटों की माला उतार कर सौंपी और अपने आप लघुशंका को चला गया। धर्मेंद्र के अनुसार इसी बीच एक युवक तेजी से बाइक पर उसके सामने से गुजरा और उसके हाथ से नोटों की माला झपट कर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। दूल्हे की नोटों की माला में 10 हजार से ज्यादा के नोट थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दूल्हे के दोस्त धर्मेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।
ब्रेकिंग न्यूज : दूल्हे के गले की नोटों की माला लेकर उचक्का फरार, दस हजार रुपये के नोट लगे थे माला में
नई दिल्ली। कोरोना काल में बेरोजगारी की मार कहें या अपराधियों की ढींगामुश्ती की वे अब दूल्हों के गले में पड़ने वाली नोटों की मालाओं…