Snake Rescue : पकड़ा गया पुलिस चौकी के आस—पास घूमता सांप

Snake Rescue : पकड़ा गया पुलिस चौकी के आस—पास घूमता सांप

Snake Rescue : पकड़ा गया पुलिस चौकी के आस—पास घूमता सांप

👉 स्नेक केचर कृष्ण कुमार ने किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। Snake Rescue News : यहां पुलिस चौकी के आस—पास विगत कई दिनों से घूम रहे सांप का रेस्क्यू कर लिया गया है। वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ उसके प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ दिया है। पकाड़ा गया सर्प एक धामन प्रजाति का रैट स्नेक बताया जा रहा है।

पकड़ा गया पुलिस चौकी के आस—पास घूमता सांप
पकड़ा गया पुलिस चौकी के आस—पास घूमता सांप

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां क्वारब चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा में लगातार तीन—चार दिन से सांप दिख रहा था। सांप दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल था। वहीं, पुलिस चौकी के करबी इसके लगातार आवागमन से वहां तैनात पुलिस कर्मियों को भी खतरा पैदा हो गया था।

अतएव चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्या ने इस मामले को लेकर वन विभाग को अवगत कराया। जिस पर वन दरोगा संजय कुमार टम्टा, वन आरक्षी वीरपाल सिंह, वन श्रमिक दीवान सिंह तथा स्नेक केचर (snake catcher) कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ देर के प्रयास के बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू (Snake Rescue) कर लिया गया।

वन विभाग के अनुसार यह सांप धामन प्रजाति का रेड स्नेक है। सांप को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया है। सांप पकड़े जाने से चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

An Animal Rescuer Bhuvan Lal : अपनी जान पर खेल जाता है यह शख्स

जानिए धामन सांप के बारे में यह तथ्य —

दरअसल धामन एक विष रहित सांप है। जिसे रैट स्नेक के नाम से भी जाना जाता है। इसकी लंबाई तीन मीटर तक हो सकती है। इस प्रजाति के सर्प दक्षिण एशिया से लेकर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक मिलते हैं। धामन सांप पूरे भारतवर्ष में देखे जाते हैं।

वैसे तो धामन एक शांत प्रजाति का सांप है, लेकिन इसकी लंबाई व फुंफकार को देख कई बार लोग इसे कोबरा समझ लेते हैं। जबकि सत्य तो यह है कि यह इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। यह एक शर्मीला सर्प है और इसके आहार में मेंढक, चूहा, चिड़िया आदि आते हैं। इसका पसंदीदा भोजन चूहा ही है जो इसे रिहायशी इलाको में खींच लाता है। इसके सबसे बड़े शत्रु में कोबरा सांप आता है, जो इसे अकसर अपना आहार बना लेते हैं।

Watch Video – Snake Catcher Interview

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *