HomeBreaking Newsकालाढूंगी ब्रेकिंग : तस्करों ने सागौन के दो पेड़ काटे और एन...

कालाढूंगी ब्रेकिंग : तस्करों ने सागौन के दो पेड़ काटे और एन वक्त पर आ गई वन विभाग की टीम,फिर क्या हुआ पढ़िए खबर

कालाढूंगी। वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन की लकड़ी के साथ 5 मोटरसाइकिलें पकड़ी हैं जबकि लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब हा गए। वन अधिनियम के तहत करवाई कर मोटर साइकिलों को सीज कर वन तस्करों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वन विभाग की टीम तस्करो की तलाश जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार प्रभागीय तराई वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी रूप नरायण गौतम के नेतृत्व में लगतार वन तस्करों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को बरहैनी प्लाट संख्या 52 से वन तस्करों ने दो सागौन के पेड़ काटकर उनकर 5 नग बना रखे थे। जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वन तस्कर लकड़ी व 5 मोटर साइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की पहचान राजू सिंह पुत्र बूढ़ा सिंह,कुलदीप सिंह पुत्र पामी सिंह ग्राम थाना नगला व बिन्दा सिंह पुत्र काला सिंह, सुनील सिंह पुत्र गुरनाम सिंह,बीड़ू सिंह पुत्र करनैल सिंह, राजू सिंह पुत्र नामालूम आदि के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी की तलाश की जा रही है। वहीं लकड़ी को जब्त कर पकड़ी गई पांचों मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है। वन रेंज अधिकारी गौतम ने बताया कि वन तस्करों के खिलाफ कार्रावाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में वन दरोगा लक्ष्मी दत्त जोशी, मोहन चन्द्र,राजेन्द्र प्रसाद, हरीश सिंह, लक्ष्मण सिंह जीना, दीपक नेगी, महेंद्र सिंह, नीरज रौतेला व विजेंदर बाबू आदि शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub