कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने दी आंदोलन की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कांग्रेस ने अल्मोड़ा में जिला योजना के तहत प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग (PWD) पर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिला योजना के अंतर्गत विभाग की 40 योजनाएं स्वीकृत हुई थीं, लेकिन विभाग ने नई और पुरानी योजनाओं को मिलाकर केवल 33 योजनाओं के लिए ही निविदा (टेंडर) जारी की है। बाकी स्वीकृत कार्यों के लिए निविदा नहीं निकाली गई है।
रावत ने इस पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन योजनाओं की निविदा नहीं निकाली जा रही है, “कहीं न कहीं उसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है।” उन्होंने कहा कि यह घटना भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘जीरो टॉलरेंस’ की सरकार के चरित्र को उजागर करती है।
अंदर खाने चल रहा षडयंत्र
कांग्रेस प्रवक्ता ने सीधा आरोप लगाया कि BJP के कुछ लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए इन योजनाओं के टेंडर जारी नहीं किए जा रहे हैं और कुछ लोगों को “अंदर खाने” काम देने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जगहों पर पहले से हुए काम को नपवाने का षड्यंत्र भी PWD द्वारा किया जा रहा है।
बची हुई निविदाओं की जारी करें निविदाएं
कांग्रेस ने विभाग से शीघ्र ही बची हुई योजनाओं की निविदाएँ जारी करने की माँग की है। निर्मल रावत ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ऐसा नहीं किया गया, तो कांग्रेस अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

