हल्द्वानी से अल्मोड़ा स्मैक तस्करी, 8.38 ग्राम बरामद, कीमत ढ़ाई लाख से ज्यादा
निहाल सिद्दिकी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका हैं जेल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पुलिस टीम ने यहां लोधिया बैरियर के पास से चेकिंग के दौरान एक युवक से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत ढ़ाई लाख से अधिक बताई जा रही है। तस्करी का आरोपी निहाल सिद्दिकी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है, जो पहले भी तस्करी के आरोपों में जेल जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानई जा रही है। जिसको लेकर वे समय—समय पर मताहतों को आदेशित करते रहते हैं। इसी क्रम मंगलवार सायं अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास से एक युवक निहाल सिद्दिकी को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था। स्वंय भी नशे का आदी था और स्मैक को ऊंचे दामों बेच कर मुनाफा कमाने के फिराक में था। आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर अल्मोड़ा कोतवाली में तीन तथा नैनीताल जनपद के थाना बनभूलपुरा में एक मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी निहाल सिद्दिकी उम्र 27 वर्ष पुत्र नदीम सिद्दिकी जोशीखोला, राजपुरा का रहने वाला है। उसके पास से कुल 2,51,400 रुपये की स्मैक मिली है। गिरफ्तारी करने वाली कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला एसआई आनंद बल्लभ कश्मीरा, अपर उप निरीक्षक नवीन सिंह व हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन शामिल रहे।