अल्मोड़ा : पाक कला में निपुण भोजन माताएं हुई पुरस्कृत, नगद पुरस्कार
चंपा देवी प्रथम, बसंती देवी द्वितीय तथा देवकी देवी तृतीय

सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला
राजकीय विद्यालय में कार्यरत भोजन माताओं की पाक कला प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज पालीगुणादित्य की चंपा देवी प्रथम रहीं। इसके अलावा आदर्श प्राथमिक विद्यालय बिना की बसंती देवी द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनीआगर की देवकी देवी तृतीय रहीं। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं भोजन माताओं को क्रमश: 1500, 1000 और 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य व जिला परियोजना कार्यालय के आदेशों के अनुपालन में बीआरसी धौलादेवी में भोजन माताओं की पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट ने किया।
उन्होंने पीएम पोषण योजना को बच्चों के विकास में बहुत महत्वपूर्ण बताया। भोजन माताओं से कहा कि खाना बनाते समय साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जरा सी लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल असर डाल सकती है।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों के अलावा 200 रुपये प्रति सांत्वना पुरस्कार गंगा देवी, भगवती भट्ट, शांति देवी व भावना साह को मिला। ब्लाक योजना प्रभारी आशीष बनौला द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। संचालन हेम चंद्र भट्ट ने किया। प्रभारी समन्वयक लधौली दिनेश चंद्र आर्या ने खास सहयोग किया। प्रतियोगिता के निर्णायल मंडल में गंगा सिंह बगड़वाल, मदन लाल, पूनम भोज, प्रीति लोहनी, आशीष बनौला शामिल रहे।