HomeUttarakhandDehradunदेहरादून : एसजेवीएन ने नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत...

देहरादून : एसजेवीएन ने नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना हासिल की

देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि नेपाल सरकार ने नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना एसजेवीएन को प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से आवंटित की है। 29 जनवरी को नेपाल के निवेश बोर्ड की बैठक जिसकी अध्यक्षता नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने की, मेंइस परियोजना को एसजेवीएन को अवार्ड किया गया।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नन्‍द लाल शर्मा ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से भेंट की। नन्‍द लाल शर्मा ने एसजेवीएन को लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जाएगा।

नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने चीन सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के पश्‍चात अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से इस परियोजना को हासिल किया है।

लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना नेपाल के संखुवासभा तथा भोजपुर जिलों में स्थित है। 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना के पूर्ण होने पर प्रतिवर्ष 3561 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी।

शर्मा ने आगे बताया कि नेपाल में एसजेवीएन द्वारा विकसित की जा रही परियोजनाओं के परिणामस्‍वरूप समग्र विकास होगा तथा भारत और नेपाल में पारस्परिक आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना गतिविधियों से संबंधित अवसंरचनात्‍मक विकास, क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक के विकास को सुनिश्चित करेगा। एसजेवीएन पहले से ही नेपाल में 900 मेगावाट अरुण-3 जलविद्युत परियोजना तथा 217 कि.मी. 400 के.वी. संबंधित ट्रांसमिशन सिस्‍टम का निर्माण कर रहा है। लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को अपनी किटी में शामिल करते हुए एसजेवीएन कापोर्टफोलिया 8960.5 मेगावाट हो गया है।

एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित क्षमता 2016.51 मेगावाट है तथा 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट एवं 2040 तक 25000 मेगावाट की कंपनी बनने का लक्ष्य है। एसजेवीएन ने ऊर्जा उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है, जिसमें जलविद्युत, पवन, सौर तथा ताप विद्युत शामिल हैं। कंपनी की ऊर्जा ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी मौजूदगी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub