HomeCovid-19शिमला न्यूज : एसजेवीएन कर्मचारियों ने हिमाचल के सीएम रिलीफ फंड में...

शिमला न्यूज : एसजेवीएन कर्मचारियों ने हिमाचल के सीएम रिलीफ फंड में दिया एक दिन का वेतन, 45 लाख

देहरादून। एसजेवीएन के कर्मचारियों ने सीएम रिलीफ फंड में 1 दिन के वेतन के रूप में 45 लाख रुपए का अंशदान दिया है। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 45 लाख रुपए का चेक भेंट किया । उन्होंने यह चेक एसजेवीएन के निदेशक (विद्युत)आर.के. बंसल, निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर, निदेशक (सिविल) एस.पी. बंसल तथा निदेशक (वित्त)ए.के.सिंह की उपस्थिति में भेंट किया।
शर्मा ने यह चेक भेंट करते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि एसजेवीएन तथा इसके कर्मचारी सदा राज्य तथा इसकी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि एसजेवीएन तथा इसके कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम रिलीफ फंड में 1 दिन के वेतन के बराबर राशि का अंशदान करने का फैसला किया है।
नंदलाल शर्मा ने बताया की एसजेवीएन के कर्मचारी कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए पहले ही पीएम के फंड में 1 दिन के वेतन का अंशदान दे चुके हैं । उन्होंने यह भी बताया की एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 2 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद उपलब्ध करवाई है, जिसका उपयोग हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न अस्पतालों में वेंटीलेटर, अन्य मेडिकल उपकरणों, निजी सुरक्षा उपकरणों, मॉस्कों, सैनिटाइजरों तथा ग्लब्‍स की खरीद के लिए किया जाएगा।
शर्मा ने आगे कहा कि एसजेवीएन उन विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए सरकार तथा समाज की सहायता के लिए सदैव आगे रही है जिनका राष्ट्र तथा इसके निवासियों पर प्रभाव पड़ता है। कोविड-19 के फैलाव से निपटने के लिए एसजेवीएन ने अपनी परियोजनाओं में 48 क्वॉरेंटाइन यूनिटें स्थापित की हैं। उन्होंने यह भी बताया एसजेवीएन जरूरतमंदों को भोजन तथा अन्य जरूरी सामान के वितरण के लिए दिल खोलकर सहायता दे रहा है।
शर्मा ने यह भी कहा की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एसजेवीएन पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए की राशि का अंशदान दे चुका है।
यह जानकारी एसजेवीएन के अपर महाप्रबंधक जन संपर्क आशीष पंत ने दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments