AccidentBreaking NewsNational
ब्रेकिंग न्यूज: डेढ सौ फीट गहरी खाई में गिरे छह प्रवासी श्रमिक, सभी के शव बरामद

मेघालय। यहां के जंगल में 150 फुट गहरी खाई में गिरने से असम के 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। घटना राज्य के ईस्ट जेनतिया हिल्स की है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जिन श्रमिकों के शव खाई से बरामद हुए हैं, वे अवैध तरीके से कोयले का खनन कर रहे थे। हालांकि सरकार के सूत्रों ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई कोयला खान नहीं है और ये श्रमिक पथरीली जमीन को अन्य उद्देश्य के लिए काटने और समतल करने का काम कर रहे थे। गौरतलब है कि इस जिले में दिसंबर 2018 में 15 लोग छोटी खदान के धंसने से लापता हो गए थे। इसके बाद से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने यहां कोल खनन प्रतिबंधित कर दिया है।
आज सुनिए महाबीर रवाल्टा की कहानी प्रतिशोध, हिला कर रख देगी आपको