HomeBreaking Newsउत्तराखंड में बारिश से हालात खराब, CM ने ली जिलाधिकारियों से जानकारी

उत्तराखंड में बारिश से हालात खराब, CM ने ली जिलाधिकारियों से जानकारी

देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने शुक्रवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलों के डीएम से बारिश की स्थिति, सड़कों, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और अन्य जानकारियां ली। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि और भूस्खलन से संबंधित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए।

रिस्पांस टाईम कम से कम रखने के निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा कि भारी बारिश के दौरान श्रद्धालु और यात्रियों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों को हर पल अलर्ट मोड में रखा जाए। साथ ही रिस्पांस टाईम कम से कम रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के कारण जो सम्पर्क मार्ग अवरूद्व हुए हैं उन्हें जल्द आवागमन के लिए सुचारू किया जाए।

आपदा की स्थिति में सभी अधिकारी समन्वय के साथ काम करें

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से जल भराव की स्थिति की जानकारी ली और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। नदियों के जल स्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिये कि हर जिले में भारी बारिश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें।

जिलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें, ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। राज्य के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों, अत्यधिक बारिश और आपदाग्रस्त वाले इलाकों को लेकर भी विशेष नज़र बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोसी का विकराल रूप, श्रद्धालुओं के लिए गर्जिया देवी मंदिर बंद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments