Uttarakhand: डंपर ने मारी बाइक सवार दो युवकों को टक्कर,एक की मौत, साथी घायल

सितारगंज। यहां सिडकुल रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि…

कालाढूंगी : जेसीबी से टकराई स्कूटी; एक की मौत, साथी गंभीर घायल



सितारगंज। यहां सिडकुल रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सितारगंज के सिडकुल रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें 108 सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारम्भिक जांच के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत को गंभीर देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।


उत्तराखंड के नए राज्यपाल बने लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

बताया जा रहा है कि दोनों युवक सितारगंज से सटे गांव पंडरी निवासी 32 वर्षीय दीपांकर पुत्र रामसरीख अपने साथी गांव के ही 30 वर्षीय छोटू पुत्र अंबिका प्रसाद के साथ सिडकुल की एक फैक्ट्री से रात्रि डयूटी कर गुरुवार की सुबह करीब सात बजे बाइक UK06AL-9349 से घर लौट रहे थे। कि इसी बीच रास्ते में डंपर UK06CB7220 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दीपांकर की मौत हो गई। जबकि छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सीएचसी लाया गया। यहां डॉक्टर ने दीपांकर को मृत घोषित कर दिया और छोटू को इलाज के लिए हल्द्वानी के रेफर कर दिया।

Uttarakhand Breaking : यहां मछली पकड़ने गए व्यक्ति को निगल गया मगरमच्छ

चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिलाषा पांडे ने बताया कि 108 सेवा वाहन से युवकों को घायल अवस्था में लाया गया था जहां एक मृत पाया गया तथा दूसरे की हालत गम्भीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

Big Breaking : दंगल के दौरान उत्तराखंड के पहलवान की दर्दनांक मौत, हर कोई हैरान

हादसे की सूचना पर एसआई गंगाराम सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। मृतक दीपांकर के तीन बच्चे हैं। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखंड : यहां खाई में गिरा साइकिल सवार छात्र, एक की मौत, दूसरा गम्भीर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *