HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज न्यूज़ : घरेलू गैस सिलेण्डर घर-घर पहुंच रहे - सांसद अजय...

सितारगंज न्यूज़ : घरेलू गैस सिलेण्डर घर-घर पहुंच रहे – सांसद अजय भट्ट

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। कोरोना महामारी के दौरान गैस एजेंसी व उनके कर्मचारियों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर घर-घर पहुंचा कर जो जन सेवा की जा रही है, वह काबिले तारिफ है। यह बात क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कही। तो वही एलपीजी फेडरेशन कुमाऊँ मण्डल के महामंत्री राजीव जायसवाल ने कहा कि गैस एजेंसी व उसके कर्मचारी एलपीजी के सेल्स आफिसर चन्द्रशेखर नैनवाल के दिशा-निर्देशन में इस कार्य को बाखुबी अंजाम दे रहे हैं।

विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान गैस एजेन्सी तथा उनके कर्मचारियों का कार्य भी इस महामारी से लड़ने में अग्रिम भूमिका निभाता नजर आ रहा है। भारत सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर की सप्लाई घर- घर जाकर पहुंचाने के आदेश पर अमल करते हुए गैस एजेन्सी व उनके कम्रचारी इस कार्य को बखूबी करते नजर आ रहे है जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा प्रत्येक कर्मचारी व उनके यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों के हितों का ध्यान रख उन्हें मास्क, ग्लब्ज व सेनेटाइजर आदि प्रदान कर रखे हैं जिसका वह उपयोग भी करते नजर आ रहे हैं।

वहीं कुछ राजनैतिक संगठन, सामाजिक संगठन व महिला संगठनों के द्वारा इनके कार्यों के प्रति इनकी लगन को देखते हुए इनको सम्मानित व पुष्प वर्षा कर इनका उत्साहवर्धन करते देखा गया है। उनका कहना था कि यह लोग कोरोना वायरस संक्रमण की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर घरेलू गैस वितरण करने का कार्य यह दर्शाता है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का चूल्हा बगैर गैस के चलता न रहे। वह सभी अपने परिवारों का भरण-पोषण सुचारू से करते नजर आये।

एलपीजी फेडरेशन कुमाऊँ मण्डल के महामंत्री राजीव जायसवाल से ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में भी हर किसी परिवार को गैस सिलेण्डर घर-घर पहुंचाने के का काम किया जा रहा है। जो कि एलपीजी के समस्त क्षेत्रीय सेल्स ऑफीसर व रूद्रपुर के सेल्स ऑफिसर चन्द्रशेखर नैनवाल के दिशा-निर्देशन में संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में भारत सरकार द्वारा बनायी गयी गाइड लाइन का परिपूर्ण पालन किया जा रहा है व सामाजिक दूरी तथा ग्लब्ज, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए ही कर्मचारी घर-घर घरेलू गैस सिलेण्डर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस के अन्तर्गत लाभार्थी महिलाओं को अपै्रल, मई, जून तक मुफ्त में गैस सिलेण्डर देने के फैसले पर कार्य करते हुए उनको सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उनके द्वारा दी गयी धनराशि को सरकार उनके बैंक खातों के माध्यम से उन तक पहुंचा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments