सितारगंज ब्रेकिंग : आठ दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव, मछली मारने गया था
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। आठ दिन पहले मछली पकड़ने गए युवक का शव गुरुनानक नगरी गोठा के जंगल में बरामद किया गया। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से ढूंढा। इसके बाद मौके पर सीओ सुरजीत कुमार कोतवाल सलाउद्दीन खान, एसएसआई सुधाकर जोशी, एस आई निर्मला बिष्ट पटवाल, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज चंदन बिष्ट पहुंच गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों को आशंका है कि युवक को मगरमच्छ ने शिकार बना लिया होगा। शक्तिफार्म के ग्राम राजनगर का रहने वाला 40 वर्षीय दुलाल विश्वास पुत्र कृष्णपद 12 सितंबर दिन शनिवार को नदी में मछली मारने गया था। इस दौरान अचानक गायब हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले उसकी लूना बाइक और झोला मिला था। इसके बाद पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश कर रही थी।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
आज रविवार को गुरुनानक नगरी के समीप बैगुल डैम से लगे जंगल मे उसका शव मिला। सूचना पर सीओ कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के नालों में मगरमच्छ हैं। उन्होंने युवक को शिकार बना लिया होगा।
कोरोना पाजिटिव इंदिरा ह्दयेश उपचार को पहुंची देहरादून से मेंदाता
कोरोना पाजिटिव इंदिरा ह्दयेश उपचार को पहुंची देहरादून से मेंदाता
पति ने गर्भवती पत्नी का हंसिये से पेट फाड़ाकर देखा बेटा है या बेटी, बीवी गंभीर, पति गिरफ्तार
बेरीनाग के बानड़ी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रानीखेत से युवती को लेकर फरार दो बिहारी युवकों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा