नारायण सिंह रावत
सितारगंज। आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। यह बात आज यहां नानकमत्ता विधानसभा के प्रभारी विशन दत्त जोशी ने कही। वे श्रीरामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर संगठन भी विस्तार भी किया गया। बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक श्री रामलीला मैदान में हुई। जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
इस मौके पर संगठन विस्तार करते हुए पुष्पेंद्र कुमार को सितारगंज विधान सभा का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर नानकमत्ता एवं सितारगंज विधानसभा के सभी बुथों पर बूथ प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी व प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी संगठन को जमीनीस्तर पर लेजाने के लिए कमर कस चुका है।
आप नेत्री सुनीता राणा ने कहा कि उत्तराखंड की जतना भाजपा एवं कांग्रेस की सरकारों से ऊब चुकी ऐसे में इन दोनों दलों का आम विकल्प बनेगी। बैठक में उपस्थित सितारगंज विधानसभा प्रभारी सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया ने सेंटर ऑब्ज़र्वर जीतेन्द्र को भी पार्टी की कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में सितारगंज विधानसभा के द्वितीय प्रभारी मोहन किम तरिया के अलावा कोर कमेटी के अमृतपाल सिंह ढिल्लो व भूपेंद्र सिंह मटियाली भी उपस्थित थे।
लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now