घायल युवक की हालत बेहद नाजुक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां ताकुला के ग्राम इसुन्ना खाड़ी में एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार बड़यांट से अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक व उसके बुजुर्ग माता—पिता पर हमला कर दिया। इस हमले में वृद्धा और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। वृद्धा और उसके पुत्र को अल्मोड़ा के जिला व बेस अस्पतालों से अलग—अलग समय में हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। हमलावर प्रधान पति बताया जा रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताकुला के ग्राम इसुन्ना खाड़ी निवासी ग्राम प्रधान पूनम देवी का पति लक्ष्मण राम 30 वर्ष पुत्र शेखर राम आज सुबह धारदार हथियार लेकर अपने पड़ोस में पहुंच गया। जहां उसने पड़ोसी युवक किशन राम 40 साल की गर्दन पर अचानक बड़यांट से हमला कर दिया। इस बीच वहां मौजूद युवक के वृद्ध माता—पिता व पत्नी विमला देवी जब उसे समझाने आये तो उसने गुस्से में उन पर ही हमला कर दिया।
Haldwani : दो मासूम बेटियों की मां ने पंखे से लटक दे दी जान, बेटे की चाहत में बहू की हत्या का आरोप
जिसमें युवक के अलावा उसके वृद्ध माता—पिता भी घायल हो गये। वद्धा और उसके पुत्र की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वृद्धा पनुली देवी 60 साल की हथेली को धारदार हथियार से काट दिया गया है, उसको प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वाने भेज दिया गया।। वहीं उसके पुत्र किशन की गर्दन और सर पर गहरे जख्म हैं और उसे बेस से हल्द्वानी के लिए रेफर कर लिया गया है।
उत्तराखंड : स्कूलों का बदल गया टाइम टेबल, जारी हुआ नया आदेश
इधर ताकुला चौकी प्रभारी सुरेंद्र रिंगवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 307, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इधर जिला अस्पताल में घायल वृद्धा ने बताया कि हमलावर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग पड़ोसी किशन राम के 19 वर्षीय पुत्र से चल रहा है। जिसको लेकर अकसर पति—पत्नी में तनातनी रहती थी। इसी गलत शक के आधार पर उसने इतनी बड़ी वारदात कर दी।
US Nagar SSP ने किए निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले, देखें लिस्ट