BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : सोराड़ी गधेरे में मिली कई दिन पुरानी लाश, जंगली जानवरों ने खा लिया था सिर और हाथ
बागेश्वर। मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालने वाले एक पचास वर्षीय व्यक्ति का सड़ा गला शव सोराडी गधेरे से प्राप्त हुआ है। पुलिस ने शव का पंचानामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के किये जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेज दिया है। मृतक का सिर और हाथ बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है की लाश को जंगली जानवरों ने लाश को नुकसान पहुंचाया है। शव की शिनाख्त खुनौली निवासी चंद्रवल्लभ चंदोला के रूप में हुई है। वह जेठाई इलाके में मजदूरी करता था। वह मानसिक रूप से भी कमजोर था। आशंका है कि पहाडी से गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी। शव कई दिन पुराना है। कान्डा थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने घटना की जानकारी दी है।