देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के आठ नये मरीजो की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 161 ही गई।आज सुबह सुबह 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। चंपावत जनपद में एक मुश्त सात केस सामने आये है । आज यहं पाए गये पॉजिटिव लोगों में मुंबई और गुरूग्राम से आए सात प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में मचा हडकंप मैक गया है।अब तक कोरोना संक्रमण से बचा जिला प्रवासियों के लौटने के साथ ही कोरोना की चपेट में आ गया है। डाॅ.आरपी खंडूरी ने सात केस पाॅजीटिव पाए जाने की पुष्टि की है।सातों को चंपावत जिला अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारी। हरिद्वार जनपद में भी एक पॉजिटिव केस मिला है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने लिखित में इन केसों की पुष्टि नहीं की है।
बिग ब्रेकिंग : कुमाऊँ के इस जिले में मिले कोरोना के एक मुश्त सात केस, राज्य का आँकड़ा 161 पहुंचा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के आठ नये मरीजो की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 161 ही गई।आज सुबह सुबह…