AgricultureBreaking NewsCNE SpecialNainitalPublic ProblemUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : जंगल से निकलकर खेत में पहुंचा हाथी, लोग कर रहे भगाने को जगराता
लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के श्रीलंका टापू में अब से कुछ देर पहले हाथी घुस आया। जंगल से निकलकर एक हाथी खेतों में पहुंच गया हाथी भगाने के लिए लोग जगराता कर रहे हैं।
बीते लंबे समय से है श्रीलंका टापू क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकरार है।
हाथी ग्रामीणों की कई बीघा फसलों को बर्बाद कर चुके हैं।