HomeUttarakhandAlmoraAlmora: शिव शक्ति पेंथर और मेडिकल इलेवन ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Almora: शिव शक्ति पेंथर और मेडिकल इलेवन ने जीते अपने-अपने मुकाबले

  • अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चल रही विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। रविवार को हुए दो मुकाबलों में शिव शक्ति पैंथर और मेडिकल इलेवन की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को पहला मुकाबला शिव शक्ति व ऑफिसर इलवेन के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति पैथर की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 243 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेडिकल इलेवन की टीम ने अपने पूरे विकेट खोकर 122 रन बनाए और शिव शक्ति पैंथर की टीम विजयी रही। शिव शक्ति की टीम से ललित कनवाल ने 69 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

दूसरा मुकाबला विक्टोरिया क्लब और मेडिकल इलेवन के बीच खेला गया। जिममें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विक्टोरिया की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेडिकल इलेवन की ने लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में सोनू जोशी, गौरव कुमार, सौरभ भंडारी ने निभाई। यहां प्रतियोगिता में आयोजक मंडल के मनोज सिंह पवार, अंरर्राष्ट्रीय कोच लियाकत अली खान, संजय बिष्ट, राजेंद्र राणा, अंकित पांडे, कैलाश मेहरा, अंकित पांडे, ललित कनवाल, दीप चंद्र जोशी, गौरव कुमार, रोहित भट्ट, विजय फर्त्याल, रोहित हरकोटिया, चंद्रेक बिष्ट, अनिल कनवाल, सूरज वाणी, विजय नाथ गोस्वामी, प्रदीप टम्टा, जगदीश चैहान, किशन लाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments