शांतिपुरी। शिप्रो हाइजीन परिवार एवं मोहनी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज (शांतिपुरी),गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (शांतिपुरी) पंतनगर में महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म तथा इस दौरान अपनाए जाने वाली स्वच्छता के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। यहाँ शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यहाँ छात्राओं ने सवाल जवाब भी किये।
इस अवसर पर शिप्रो हाइजिन के ललित मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं माहवारी के दौरान कोई भी कपड़ा उपयोग में लाती हैं। जिसके कारण महिलाओं के अंदर कई तरह की बीमारियां घर कर लेती हैं।
साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण महिलाओं में यूटरस में परेशानी, लिकोरिया जैसी बीमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं कीमत अधिक होने के कारण कंपनियों का सेनेटरी पैड उपयोग नहीं कर पाती है, उनके शिप्रो परिवार वोकल फोर लोकल अभियान के तहत कम कीमत एवम् उच्च गुणवत्ता के सेनेटरी पैड बाजार में उपलब्ध करा रही है, जिससे स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर आत्मनिर्भर बन सकें और महिला स्वच्छता बनी रहे।
इस दौरान ललित मिश्रा,राहुल जोशी और मोहनी फाउंडेशन के नीरज,रेनू,भूमिका और समस्त शिक्षक मौजूद थे।