ब्रेकिंग न्यूज: कंगना के घर बजने वाली है शहनाई, छोटे भाई की विवाह नवंबर में- शुरू हो गई बधाई
मुंबई। लगातार चर्चाओं में बनी रहने वाले फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भले ही कानून के शिकंजे में फांसने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन इन सबके बीच उन्होंने एक पारीवारिक खुशखबरी भी अपने प्रशंसकों को दी है। कंगना के भाई अक्षत की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। जिनका आगाज बधाई से हुआ। कंगना ने इस रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह रस्म कब हुई यह उन्होंने नहीं बताया। माना जा रहा है कि उनके घर पर बधाई की रस्म कुछ दिन पहले शुरू हुई थी उनके भाई अक्षत का विवाह नवंबर महीने में होगा।
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बधाई हिमाचल की एक परंपरा है। जो मामा के घर शादी का पहला निमंत्रण भेजकर शुरू होती है। इसके बाद बाकी लोगों को निमंत्रण भेजे जाते हैं।
देखें कंगना द्वारा जारी किया गया वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CGerVbSH_0X/?utm_source=ig_embed
कंगना के भाई अक्षत की शादी नवंबर में है। इस वीडियो में कंगना के घर वाले हिमाचली गीतों के साथ अक्षत को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। कंगना भी इस रस्म में खुलकर हिस्सा लेती दिख रही हैं। हम आपको बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की रहने वाली हैं।