ब्रेकिंग कालाढूंगी : मक्के के चारे के नीचे ट्रेक्टर में छिपा कर ले जा रहे थे शीशम व सागौन की लकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार
कालाढूंगी। अवैध लकड़ी के साथ वन विभाग की टीम ने वन तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे वन अधिनियम के तहत करवाई करके जेल भेज दिया गया है। जबकि वाहन को सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रभागीय तराई वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी रूप नरायण गौतम के नेतृत्व में लगतार वन तस्करों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बरहैनी निकासी पर एक ट्रेक्टर ट्राली को रोक कर चैक करने पर ट्राली में मक्का के चारे में छिपा कर रखे गए शीशम के 5 नग व सागौन के 4 नग बरामद किए गये।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली के साथ गणेश जोशी व दीपक भट्ट निवासी ग्राम झलुआझाला को गिरफ्तार किया गया है । बरामद हुए उक्त वाहन को सीज कर उक्त व्यक्तियो पर वन अधिनियम के तहत करवाई कर जैल भेज दिया गया है। वन अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार होगी। टीम में वन दरोगा हरीश सिंह,लक्ष्मण सिंह जीना, दीपक नेगी, महेंद्र सिंह, नीरज रौतेला व विजेंदर बाबू शामिल थे।