हल्द्वानी। अनलॉक-5 में लगभग सब कुछ खुल चूका है, त्योहारों का सीजन भी करीब आता जा रहा है ऐसे में बस, ट्रेन का संचालन बढ़ता जा रहा। इसी क्रम में अब रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन के रूप में दिल्ली से काठगोदाम और काठगोदाम-हल्द्वानी से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद रेलवे ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है।
नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन संख्या 02040/ 02039 का संचालन नई दिल्ली (एनडीएलएस) स्टेशन से 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। ट्रेन का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा।
ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:20 मिनट पर चलेगी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 11:40 मिनट पर पहुंचेगी। इसके साथ ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ट्रेन अपराह्न 3:35 मिनट पर रवाना होगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8:50 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन के संचालन से एक और जहां यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी तो वही अब दिल्ली जाने वाले व्यापारियों को भी राहत देगी। ट्रेन में सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
