— उपनल कर्मियों ने जोरशोर से उठाई आवाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा व बागेश्वर में उपनल कर्मियों ने पूरे जोश—खरोस से अपनी आवाज उठाई। बागेश्वर में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया, तो अल्मोड़ा में प्रदर्शन कर अपनी मांगों की ओर ध्यान खींचने का प्रयास किया गया और तीखे तेवर दिखाए गए।
अल्मोड़ा: यहां उपनल कर्मचारी मंगलवार को भी आंदोलन पर डटे रहे। उन्होंने उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जबर्दस्त नारेबाजी के साथ धरना दिया और नगर में प्रदर्शन किया। साथ ही सभा कर जोशीले स्वरों में अपनी मांगें उठाई और शासन को ज्ञापन प्रेषित किया।
उन्होंने समान कार्य पर समान वेतन देने, नियमितीकरण की नियमावली बनाने, उपनल कर्मियों की बहाली करने, वेतन बढ़ाने, उपनल से भरे पदों को रिक्त नहीं दिखाने, बाहर निकाले गए उपनल कर्मचारियों को समायोजित करने, 20 लाख का बीमा कराने और दुर्घटना से मौत होने पर आश्रित को नौकरी का प्राविधान करने की मांगें उठाई।
प्रदर्शन में प्रदेश संगठन मंत्री हितेश वर्मा, जिला संयोजक नंदन गिरी गोस्वामी, सह संयोजक ललित मोहन, जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, महिला उपाध्यक्ष चंद्रा चौहान, जिलामंत्री शेखर भट्ट, कुंदन कनवाल, कमल बनकोटी, ललित नयाल, राजेंद्र कार्की, मनोहर सिंह नेगी, शंकर कुवार्बी, बबली मेहरा, हेमंत मनराल, नरेंद्र राणा, राजेंद्र भोज समेत बड़ी संख्या में उपनल कर्मी शामिल हुए।
बागेश्वर: जनपद के उपनल कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए बागनाथ मंदिर में हवन किया। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित कर्मियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
संगठन से जुड़े लोग मंगलवार को बागनाथ मंदिर में एकत्रित हुए। यहा हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, लोनिवि समेत विभिन्न विभागों में उपनल कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं। सरकार उन्हें स्थायी करने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाने की बात कर रही है।
वक्ताओं ने दुर्घटना बीमा 20 लाख करने समेत विभागों में स्थायी तैनाती देने की मांग प्रमुखता से उठाई। उन्होंने सरकार ने स्थायी नियुक्ति देने तथा मानदेय बढ़ाने समेत लंबित पांच सूत्रीय समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, रोहित सिंह परिहार, पंकज अधिकारी, अर्चना, दीपिका, गीता साह, हीरा सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।