Bageshwar News: डिजिटल मार्केटिंग पर सांझा किए अनुभव

-जड़ी-बूटी आधारित उद्योग लगाने पर दिया बलसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजन शिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में यहां दो…

-जड़ी-बूटी आधारित उद्योग लगाने पर दिया बल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में यहां दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इसमें स्वयं सहायत समूह गठन से लेकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। साथ ही जिले में जड़ी-बूटी आधारित उद्योग लगाने पर बल दिया गया।
जिला उद्योग केंद्र में संस्थान से जुड़े हुए विभिन्न ट्रेनर को जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। साथ ही स्वरोजगार एवं विपणन कौशल कृषि एवं हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। स्वयं सहायता समूह गठन की प्रक्रिया, डिजिटल मार्केटिंग, गणित संबंधी जानकारी दी गई। संस्थान के डायरेक्टर डॉ जितेंद्र तिवारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

साथ ही जिले में उद्योग की अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की। वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि प्रकृति ने जिले को जड़ी-बूटी का भंडार दिया है। उन्होंने मूंगा रेशन उत्पादन पर बल दिया। इसमें रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर दीप चंद्र पाठक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीपी दुर्गापाल, प्रेम बल्लभ जोशी, भूपेन चंद्र जोशी, लीला देवी, निर्मला आर्य,चंदू नेगी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *