अल्मोड़ा : आजादी के जश्न में डूबा शारदा पब्लिक स्कूल, रंगारंग कार्यक्रम

⏩ पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत ⏩ हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राएं पुरस्कृत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा शारदा पब्लिक स्कूल…

⏩ पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

⏩ हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय ‘आजादी का अमृत महोत्सव जश्न’ की रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरूआत हुई। विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी अल्मोड़ा, उत्तराखंड की सदस्य मीता उपाध्याय व प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस मौके पर हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंख्ला में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, डांस, पंजाबी नृत्य, कत्थक, शिव तांडव, बिच्छू डांस, जोकर डांस, कश्मीरी डांस आदि आकर्षक प्रस्तुती देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शोभा जोशी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया व विद्यालय के रचनात्मक कार्यों की सराहना की। प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर ने सभी अतिथियों का आभार
व्यक्त किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताने के साथ ही छात्र-छात्राओं को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में खेल अकादमी भी खुल चुका है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में खेल अकादमी के साथ-साथ तैराकी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसमें बच्चे उत्साहित होकर प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल मकादमी में हॉकी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केट बाल, योगा कक्षा, शतरंज आदि खेल मुख्य हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथी द्वारा विद्यालय के 10 वीं व 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने, मोबाइल से दूरी रखने, चारित्रिक विकास की शिक्षा दी और विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास पर जोर दिया। अमृत महोत्सव जश्न का समापन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *