CrimeNainitalPoliticsPublic ProblemUttarakhand
लालकुआं न्यूज: शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ युवक कॉंग्रेस का तहसील में प्रदर्शन आज
लालकुआं। क्षेत्र में बिक रही कच्ची शराब को लेकर युवक कांग्रेस ने आंदोलन का रास्ता चुना है।
लालकुआं,मोटाहल्दू,देवरामपुर , हल्दूचौड़ क्षेत्र के गोलागेटों में बिक रही अवैध कच्ची शराब को लेकर युवक कॉंग्रेस का आन्दोलन आज से शुरू होगा।
जानकारी देते हुये युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू ने बताया कि तहसील कार्यालय में आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
उन्होने बताया कि लालकुआं तहसील में प्रदर्शन के बाद अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजा जाएगा।
इसके बाद एक सप्ताह के भीतर सभी गोलागेटों में कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो युवक कांग्रेस उग्र आन्दोलन करेगा ।