HomeBreaking NewsHaldwani: बार—बार जेल की सैर, फिर भी 'शराफत' की जिंदगी जीना नहीं...

Haldwani: बार—बार जेल की सैर, फिर भी ‘शराफत’ की जिंदगी जीना नहीं सीख पाया ‘शराफत’

— फिर स्मैक के साथ पुलिस टीम ने दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कई बार जेल जा चुका शराफत हुसैन अभी भी मादक पदार्थों की तस्करी से बाज नहीं आ रहा है। उसे पुलिस टीम ने फिर स्मैक के साथ दबोचा है। उस पर पूर्व में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड के अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह व सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को 10.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को उप निरीक्षक मनोज यादव मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान रेलवे स्टेशन हल्द्वानी बनभूलपुरा के पास से शराफत हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी ढोलक बस्ती, वार्ड नंबर 15, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को 10.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराफत हुसैन पूर्व में भी मारपीट की घटनाओं व स्मैक तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। उसके कब्जे से 10.45 ग्राम अवैध स्मैक समेत एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी ओपो बरामद भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ एसआई मनोज यादव, आरक्षी दिलशाद अहमद व मुन्ना सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments