HomeUttarakhandUdham Singh Nagarशांतिपुरी : भाजपा नेता की हत्या में फरार चल रहे तीनों हत्यारोपित...

शांतिपुरी : भाजपा नेता की हत्या में फरार चल रहे तीनों हत्यारोपित गिरफ्तार

रुद्रपुर। खनन पट्टे के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या करने के फरार तीनों पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या जेसीबी को खनन अधिकारियों से पकड़वाने के शक में और डंपर को लोडर से भरने से इन्कार करने के बाद हुए विवाद में बीच बचाव के दौरान की गई। पुलिस ने हत्यारोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, क्रेटा कार और एक खोखा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया है। बाद में पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

BJP Leader Sandeep Karki Murder Case

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शांतिपुरी नंबर तीन निवासी भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सिंह कार्की की शनिवार सुबह खनन पट्टे के विवाद में बीच बचाव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने मामले में हत्यारोपित ललित मेहता और उसके भाई दीपक मेहता तथा पिता मोहन सिंह मेहता के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस और एसओजी की चार-पांच टीम लगी हुई थी।

रविवार रात को पुलिस ने लालकुआं रोड मंदिर मस्जिद के पास से फरार चल रहे मोहन सिंह मेहता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सोमवार को पुलिस ने ललित मेहता और उसके भाई दीपक मेहता को नगला बाइपास के आगे लालकुआं रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, क्रेटा कार और एक खोखा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके और मृतक संदीप कार्की के बीच खनन कार्यों को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्हें शक था कि खनन अधिकारियों से संदीप कार्की और पंकज जोशी ने ही उनके लोडर को पकड़वा दिया था। जिसके लिए उन्हें ढाई लाख का जुर्माना दिया था।

इससे उनके बीच रंजिश ओर गहरी हो गई। बताया कि घटना के दिन उनका जेसीबी का चालक नहीं आया था। इस पर उन्होंने पंकज जोशी को उसके लोडर से गाड़ी भरने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। इससे उनकी बेइज्जती हो गई। तब उन्होंने अपना डंपर रास्ता रोकने के लिए खड़ा कर दिया था। जिससे पंकज जोशी से उनका विवाद हो गया। संदीप कार्की बीच बचाव करते हुए पंकज जोशी का पक्ष लेने लगा। इससे नाराज ललित मेहता ने संदीप कार्की को पिस्टल से गोली मार दी और मौके से क्रेटा कार से फरार हो गए थे। एसएसपी ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हल्द्वानी अपडेट : देर रात आई आंधी ने मचाई तबाही, कार पर पेड़ गिरने से युवक की मौत

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments