लालकुआं न्यूज : दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे विद्युत विभाग के जर्जर पोल
लालकुआं। नगर के वार्डों में खड़े जर्जर विद्युत पोल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। घनी आबादी वाले अधिकतर वार्डों में ऐसे पोल की संख्या अधिक है बरसों पहले लगाए गए, इन विद्युत पोल को बदलने के मामले में विद्युत विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है।
बताते चलें कि नगर की विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए बरसों पहले लगाए गए पोल अब जर्जर होकर गिरने की स्थिति में हैं। नगर कि सबसे घनी आबादी वाले वार्डो में कई ऐसे पोल देखने का मिल जाते हैं, जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं तथा नीचे की ओर से सड़ चुके इन विद्युत पोल को बदलने के बजाए विद्युत विभाग अपनी आंखें मूंदे बैठा है। इधर स्थानीय लोगों का कहना है नीचे से सड़े विद्युत पोल को ना बदलना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है तथा सड़े गले पोलो को ठीक नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है इन पोलों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आबादी वाले वार्डो में किसी भी समय पोल के गिर सकते हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जनता की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे सभी पोल को तुरंत बदलने की मांग की है।