कालाढूंगी। रविवार को क्षेत्र के कुछ युवाओं ने एक मानसिक रूप से कमजोर घायल व्यक्ति का सरकारी अस्पताल में प्रथम उपचार कराकर उसको किसी तरह हल्द्वानी भर्ती कराया। युवाओं द्वारा किए गए इस कार्य की हर किसी ने सरहाना की । जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 5 बजे वार्ड नंबर 2 निवासी जुबैर आलम अपने कुछ युवा साथियों के साथ मॉर्निग वाक पर निकले थे तभी उनको मातादीन के बगीचे के पास एक अधेड़ दर्द से तड़पता हुआ दिखा। उसकी आवाज सुन कर जुबैर अपने साथियों के साथ रुके ओर उन्होंने उससे उसकी परेशानी के बारे में जानकरी ली। व्यक्ति उन्हं ठीक से कुछ नहीं बता पाया। उन्होंने खुद अपनी मोबाइलों की टार्च के सहारे से देखा तो अधेड़ के एक हाथ की 2 उंगलियां बुरी तरह से सड़ चुकी थीं और उनमें कीड़े पड़ रहे थे। इस अधेड़ को जुबेर ने अपने साथियों की मदद से अस्पताल पहुचाया व यहां पर उसका प्रथम उपचार करा कर युवक को पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस से हल्द्वानी पहुँचाया गया। आधार कार्ड के अनुसार घायल अधेड़ का नाम शिवलाल दास है। इस कार्य से एक बार धर्म पर फिर इंसानियत की जीत हुई युवाओं द्वारा किए गए कार्य की हर कोई सरहाना कर रहा है।
कालाढूंगी न्यूज : शाबास जुबैर तुमने बचा लिया शिवलाल, साबित किया धर्म से ऊपर है इंसानियत
कालाढूंगी। रविवार को क्षेत्र के कुछ युवाओं ने एक मानसिक रूप से कमजोर घायल व्यक्ति का सरकारी अस्पताल में प्रथम उपचार कराकर उसको किसी तरह…