स्विफट डिजायर कार के भीतर चल रही थी जिस्मफरोशी, दो दलालों सहित तीन युवतियां गिरफ्तार
- रूद्रपुर, नैनीताल, हल्द्वानी में होती थी ग्राहकों की तलाश
- कोई नही मिलता तो दलाल से ही तय हो जाता था सौदा
सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर
पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद अवैध देह व्यापार का धंधा खत्म नही हो रहा है। यहां रुद्रपुर में anti human trafficking unit ने देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों सहित पांच को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियां अपने ग्राहक रूद्रपुर के अलावा हल्द्वानी और नैनीताल में तलाशा करते थीं, लेकिन ग्राहक नही मिलने पर इन युवतियां अपने दलालों के साथ ही सौदा कर लिया और इसी दौरान कार के भीतर रंगरेली मनाते यह लोग टीम के हत्थे चढ़ गये।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य को अनैतिक देह व्यापार की एक गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने दिनेशपुर तिराहे के पास आम के बाग में छापा मारा। वहां स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 04 एक्स 1188 में तीन युवतियां और दो युवक अनैतिक देह व्यापार में लिप्त मिले।
पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे 10 हजार रुपए नाइट के हिसाब से लड़कियां ग्राहकों को परोसते हैं। जिनमें से 03 हजार प्रति नाइट लड़कियों को देते हैं और शेष सात हजार खुद रखते हैं। इधर युवतियों का कहना था कि वे अपनी मर्जी से देह व्यापार कराती हैं, लेकिन आज जब कोई ग्राहक नही मिला तो इन्होंने मात्र एक—एक हजार में अपने दलालों से ही सौदा कर लिया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand Breaking: मुख्यमंत्री दो घंटे विलंब से पहुंचे अल्मोड़ा, सिमखनी मैदान में उतरा हेलीकाप्टर
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों में नजीरा उर्फ मीना (32) पत्नी अकरम बेग व सीमा राय (20) पत्नी सुप्रभात निवासी आईटीआई हल्द्वानी और लक्ष्मी राय (31) पत्नी गणेश निवासी जोशी कालोनी न्यूरिया पीलीभीत शामिल हैं। साथ ही दलाल रियासत अली पुत्र शराफत निवासी पहाड़गंज एवं विवेक बोस पुत्र विन्दे बोस निवासी चंदनगढ़ दिनेशपुर को भी गिरफ्तार किया गया है।
इधर एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि जिले में सेक्स रैकेट और स्पा सेंटर में अवैध काम करने वालों के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कार्यवाही कर रही है। इससे पहले भी टीम द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Uttarakhand : यहां मनरेगा में काम कर रही महिला की पत्थरों की चपेट में आने से मौत, एक घायल