Death Party: शराब नही मिली तो पी गये 5 Liter Sanitizer, एक के बाद एक 07 दोस्तों की मौत
कोरोना काल में लगी पाबंदियों को मानने की बजाये नया विकल्प तलाशना कुछ लोगों को इतना भारी पड़ा कि उनकी जान ही चली गई। दरअसल, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक दिल दहला देने वाली सूचना आई है। यहां लाॅकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद किये जाने से परेशान शराबियों ने सैनिटाइजर पीकर नशा करने का मन बना लिया। इन लोगों ने दारू की जगह सेनेटाइजर पार्टी रखी और इसे पीने से एक के बाद एक सातों दोस्तों की मौत हो गई।
यह हैरान कर देने वाला घटनाक्रम यवतमाल जिले के वणी शहर का है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र ने इन दिनों शराब की सभी दुकानें बंद कर दी हैं, जिस कारण नशे के आदि लोग अलग-अलग तरह के विकल्प तलाश रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों ने पांच लीटर का कैन खरीदा और महफिल जमा ली। इन लोगों को किसी ने कह दिया था कि एक मिली लीटर सैनिटाइजर में एक पव्वे का नशा होता है। इसीलिए यह खरीदे गये 5 लीटर सेनेटाइजर को बराबर मात्रा में गटक खये। कुछ ही देर में इनकी हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक सातों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी लाॅकडाउन के दौरान शराब के ठेके पूरी तरह बंद किये जाने के बाद आंध्र प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों की मौत सेनेटाइजर पीने से हो चुकी है। बहुत से लोगों में यह भ्रांति है कि Sanitizer शराब का विकल्प है, जबकि सच्चाई तो यह है कि सेनेटाइजर यदि शरीर के भीतर जाये तो यह मौत का कारण बन सकता है।
उत्तराखंड : यहां नर्सिंग काॅलेज के 95 छात्र-छात्राएं निकले कोरोना संक्रमित, हड़कंप
भूल के भी मत पीना यह जहर….
चिकित्सकों के अनुसार सैनिटाइजर में एक विषाक्त पदार्थ मेथनॉल पाया जाता है, जो मतली, उल्टी, चक्कर आना, उनींदापन, भ्रम, धुंधली दृष्टि, स्थायी अंधापन, कोमा जैसी कई खतरनाक दुष्प्रभावों को पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं यह आपकी तंत्रिका तंत्र को बेहद नुकसान पहुंचाता है, इससे किसी की जान भी जा सकती है।
हल्द्वानी की मनोचिकित्सक डाॅ. नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन, शोक की लहर
अल्मोड़ा में कहर बनकर टूट रहा कोरोना, आज 150 आये संक्रमण की चपेट में
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये पालिकाध्यक्ष, हालत बिगड़ी, हल्द्वानी रेफर
Big Breaking : सरकार ने बदला फैसला, अब दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी शराब की दुकानें
Uttarakhand : कोरोना ने आज 81 लोगों के ले ली जान, 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक नये केस
Death Party: शराब नही मिली तो पी गये 5 Liter Sanitizer, एक के बाद एक 07 दोस्तों की मौत