वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले अमीनों के खिलाफ हो कार्यवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलाधिकारी वंदना ने जिले में भूमि के क्रय-विक्रय में धोखाधड़ी की शिकायतों की गंभीरता से जांच करने के निर्देश तहसीलदारों व राजस्व उप निरीक्षकों को दिए हैं। साथ ही वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले अमीनों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने को कहा है।
जिलाधिकारी वन्दना ने कलेक्ट्रेट सभागार में गत सोमवार को आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की इस बैठक में राजस्व विभाग के विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों से कहा कि विभागों व बैंकों द्वारा काटी जाने वाली आरसी के अनुरुप वसूली की जाए और समय-समय पर समीक्षा की जाय। वसूली लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाय। उन्होंने कड़ी हिदायत दी कि जिन अमीनों द्वारा वसूली में लापरवाही बरती जा रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाय।
उन्होंने लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने और 06 माह से अधिक समय तक राजस्व वादों को लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए। डीएम वंदना ने जमीनों के क्रय-विक्रय के मामले में निर्देश दिए कि जिले में जहां पर भी भूमि क्रय-विक्रय की जा रही है, वहां धोखाधड़ी की शिकायतें मिलने पर गम्भीरतापूर्वक तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक नियमानुसार जांच करें। जल जीवन मिशन अन्तर्गत जिले मंें हुए कार्यों के सत्यापन रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई। जिसमें प्रयोग में लाए गए पाइपों की जांच के निर्देश दिए कि ये पाइप नामित लैब से पास हुए हैं अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के कार्यों, मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्ताेलिया, एडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा, भिकियासैण गौरव पाण्डे सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।