कालाढूंगी। हाई रिस्क कोविड शहर से आकर बिना अनुमती के छुप कर रह रहे युवक पर मुकदमा कर पुलिस ने आइसोलेशन सेंटर रामनगर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को कोटाबाग चौकी में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना वैध पास के रामपुर उत्तर प्रदेश से आ गया है। सूचना पर उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी मय पुलिस बल के मौके पर गए तो इस व्यक्ति द्वारा बिना पास व स्टेचिंग एरिया में गए हुए क्षेत्र में आना पाया गया। मौके पर पुलिस बल द्वारा इस व्यक्ति के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया और रामनगर आइसोलेशन सेंटर हेतु भेज दिया गया । बिना पास और मेडिकल चेकअप के गैर राज्य से आने पर तथा फार्म स्वामी द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना न देने पर अजय कुमार पुत्र भोलाराम निवासी ग्राम मेगा नगला मिलक तथा अशोक सचदेवा पुत्र प्रताप निवासी मोतीमहल रामनगर
के विरुद्ध कोविड 19 के दौरान महामारी संक्रमण फैलाने व लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने के संबंध में थाना कालाढूंगी में धारा 188/269/270 आईपीसी 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कालाढूंगी ब्रेकिंग : बिना अनुमति के फार्म हाउस में छिप कर रहे व्यक्ति को भेजा, आइसोलेशन में फंस गये फार्म स्वामी
कालाढूंगी। हाई रिस्क कोविड शहर से आकर बिना अनुमती के छुप कर रह रहे युवक पर मुकदमा कर पुलिस ने आइसोलेशन सेंटर रामनगर भेज दिया…