रानीखेत। कोरोना महामारी के चलते हुए लाॅकडाउन से टैण्ट व कैटरिंग से जुड़ा व्यवसाय भी काफी प्रभावित हो चला है। इस व्यवसाय से जुड़े परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। अब टैण्ट व कैटरिंग यूनियन रानीखेत ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भेजा है। जिसमें आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन कहा है कि कोरोना महामारी के चलते टैण्ट व केटरिंग व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह से बन्द हो चुका है। ऐसे में उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री से व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। साथ ही शादी समारोहों में 50 लोगों की शिरकत की निर्धारित की गई है, जिसे बढ़ाकर 300 करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के महेंद्र सिंह मर्तोलिया, गिरधारी लाल, संजय किरौला, प्रकाश सिंह नेगी, मोहन सिंह बिष्ट व हरीश भगत आदि कई लोग शामिल थे।
रानीखेतः संकट में टैण्ट व कैटरिंग व्यवसाय, सीएम से गुहार
रानीखेत। कोरोना महामारी के चलते हुए लाॅकडाउन से टैण्ट व कैटरिंग से जुड़ा व्यवसाय भी काफी प्रभावित हो चला है। इस व्यवसाय से जुड़े परिवारों…