हल्द्वानी। दिल्ली से लौटे दो भाई स्वास्थ्य विभाग के निर्देश को न मान कर संस्थागत क्वारेंटाइन के बजाए अपने घर चले गए। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ लाफक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामला मुखानी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह चुफाल व भगवान सिंह चुफाल गत दिनों दिल्ली से हल्द्वानी आए थे। जिन्हें दिल्ली(नोएडा) रेड जोन से जनपद नैनीताल आगमन पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा 7 दिनों के लिए संस्थागत क्वांरनटाईन किया गया था। परन्तु दोनों भाई संस्थागत क्वांरनटाइन न जाकर अपने घर गली नं. 4, सैनिक कालोनी हरिपुर नायक, थाना मुखानी जिला नैनीताल चले गये। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत गृह मंत्रालय एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिवस संस्थागत क्वांरनटाईन तथा 14 दिवस होम क्वांरनटाईन करने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। दोनों भाइयों पर पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now