अल्मोड़ा : थाना भतरौजखान के धर्मेंद्र कुमार और समाजसेवी मनोज उपाध्याय कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लगातार ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लगातार ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन सम्मानित किया जा रहा है। आज इसी क्रम में कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से थाना भतरौजखान में कार्यरत धर्मेन्द्र कुमार तथा द्वाराहाट निवासी मनोज उपाध्याय को सम्मानित किया गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना भतरौजखान अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र मोहान में कर्तव्य निष्ठता के साथ ड्यूटी में तैनात रहकर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग, क्वारैन्टाईन हेतु जागरूक करते हुए उन्हें उनके गन्तव्य को भेजने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। वहीं मनोज उपाध्याय पुत्र स्व. मथुरादत्त उपाध्याय निवासी बमनपुरी, थाना द्वाराहाट द्वारा लाॅकडाउन अवधि में अपने क्षेत्रान्तर्गत जाकर सेनेटाईजिंग का कार्य किये जाने के साथ ही गांव में स्वयं एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों को मास्क, सैनेटाइजर, राशन एवं अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराये का सराहनीय कार्य किया गया। दोनों योद्धाओं को आज कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया जाता है।

उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *