HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: कौसानी में वरिष्ठों, तो उड़खुली में बच्चों ने चलाया स्वच्छता...

Bageshwar News: कौसानी में वरिष्ठों, तो उड़खुली में बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान

होटल एसोसिएशन व व्यापार मंडल ने दिया सहयोग
सीएनई रिपोर्टर, कौसानी (बागेश्वर)
पर्यटन विभाग के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कौसानी में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें होटल एसोशियसन और व्यापार संघ ने भी सहयोग दिया। रविवार को सभी ने मिलकर कौसानी पर्यटन कार्यालय से गांधी आश्रम, पर्यटक आवास ग्रह तक सफाई अभियान चलाया। आसपास की घास को उखाड़ा। पॉलीथिन को नष्ट किया। लोगों से अपने आसपास साफ रखने की अपील की गई।

जिला पर्यटन अधिकारी कीति आर्या ने कहा कि कौसानी पर्यटक स्थल है। चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। अब यहां भी पर्यटकों की आदम बढ़ेगी। हमारा शहर जितना साफ रहेगा पर्यटक उतना की आकर्षित होगा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने सभी से सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश महरा, आरसी चौधरी, सतीश जोशी अमर बिष्ट, बबलू अलमिया, कुशाल रावत, अनिल बिष्ट, अशोक पंत, पंकज दोसाद, राजेंद्र महरा, इं संजय पांडे सहित जिला पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां बच्चों ने की सफाई

गरुड़: राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल उड़खुली में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़े के तहत रास्ते, नौले, मंदिर व विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य किया गया। गांव में जाकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। समस्त अध्यापकों व विद्यालय के बच्चों ने अपने गांव व पौराणिक धरोहर को समृद्ध बनाने के लिए स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने को जागरुकता अभियान चलाया। इस मौके पर बच्चों ने कोरोनाकाल में पर्सनल हाइजीन के बारे में जानकारी ली और स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक उमेश जोशी, निर्मला आर्य, दीप कोहली प्रधानाध्यापक शंकर टम्टा, एसएमसी अध्यक्ष चंदन लाल, सुरेश चंद्र आदि अभिभावक कार्यक्रम में शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments