— जन सरोकारों की पत्रकारिता का दिया अच्छा संदेश
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल के पत्रकारों ने मंगलवार को एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जन सरोकारों की पत्रकारिता की मिशाल पेश करने पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी एवं रविन्द्र पांडे ‘रवि’ को सम्मानित किया गया।
अनीता रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम आयोजकों ने कहा कि नैनीताल में करीब 14 सालों तक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ रहे अल्मोड़ा निवासी वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी ने अपनी लेखनी को सदैव जन सरोकारों से जोड़े रखा और बारंबार गरीबों की आवाज बुलंद करने, गांवों की समस्याओं को उजागर कर शासन प्रशासन तक पहुंचाने व उनके निराकरण में योगदान देकर मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रवि पाण्डे लम्बे समय से नगर में प्रिंट मीडिया में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वक्ताओं ने जगदीश जोशी के साथ उनके नैनीताल के कार्यकाल के दौरान बिताए अनुभवों का साझा करते हुए कहा कि उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलता रहा है।
इस मौके पर सम्मान के लिए आभार जताते हुए जगदीश जोशी ने अपने तीन दशक से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव को साझा किया और कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का संक्रमणकाल चल रहा है। डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता को बहुआयामी बना दिया है। इससे प्रिंट और टीवी मीडिया के समक्ष नई चुनौती आ गई है। वहीं पत्रकार रविन्द्र पाण्डे रवि ने अपनी बात रखते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र देवलियाल एवं संचालन विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में दीपक पुरोहित, कांता पाल, सुनील बोरा, गौरव जोशी, नरेश कुमार, सोनाली मिश्रा, दीपिका रावत, पंकज, विरेन्द्र बिष्ट, प्रवीण कपिल, कमलेश बिष्ट, नीरज जोशी, विनोद कुमार, मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, मुनीब रहमान, दिनेश कुमार आदि पत्रकार शामिल रहे।