HomeUttarakhandNainitalनैनीताल: वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट को कुमाऊं महामंत्री की जिम्मेदारी

नैनीताल: वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट को कुमाऊं महामंत्री की जिम्मेदारी

👉 पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) की मजबूती को काम करेंगे: चंद्रेक

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल: विभिन्न समाचार पत्रों में ब्यूरो चीफ रहे चंद्रेक बिष्ट पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमाऊं महामंत्री नियुक्त हुए हैं। परिषद के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी ने उनकी यह नियुक्ति की है। इस नियुक्ति का तमाम पत्रकारों ने स्वागत किया है।

उल्लेखनीय है ​कि इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक ​बिष्ट ने पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता ग्रहण की। परिषद के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी ने उनकी यह नियुक्ति करते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके लंबे अनुभवों व प्रयासों से परिषद को मजबूती मिलेगी। इधर नियुक्ति के बाद श्री बिष्ट ने भरोसा दिया है कि वह परिषद में अपनी जिम्मेदारी निभाने में खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करेंगे और परिषद को मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट अमर उजाला व दैनिक जागरण समेत अन्य दैनिक समाचार पत्रों के ब्यूरो प्रमुख रह चुके हैं। पूर्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रेस क्लब नैनीताल के संस्थापक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी पत्रकारों के बीच अच्छी पैठ है और बेहतर लेखनी के लिए जाने जाते हैं।

इधर परिषद के वरिष्ठ सहयोगी परमजीत सुखीजा, जगदीश चंद्र, सुरेंद्र गिरधर, नैनीताल जिलाध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट, उधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तनेजा, खटीमा के अध्यक्ष अशोक सरकार, गदरपुर के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, मुकेश कुमार आदि कई पत्रकारों ने श्री बिष्ट को नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और शुभकामनाएं दी हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) विशुद्ध अराजनैतिक संगठन है। देश के विभिन्न राज्यों में वह पत्रकार हितों के लिए कार्य कर रहा है। इससे विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्य भी इससे जुड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments