HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: कैमिस्ट स्टोरों का औचक निरीक्षण पहुंची वरिष्ठ औषधी निरीक्षक

Bageshwar Breaking: कैमिस्ट स्टोरों का औचक निरीक्षण पहुंची वरिष्ठ औषधी निरीक्षक

—बिना डाक्टरी सलाह के नारकोटिक्स की दवाएं बेची, तो कार्यवाही तय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर शनिवार को वरिष्ठ औषधी निरीक्षक कैमिस्ट स्टोरों की ओर रूख किया और जगह—जगह छापे मारे। उन्होंने दुकानों पर सीसीटीवी लगाने तथा एक्सपायरी दवाओं को अलग से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा व्यवसायियों को नारकोटिक्स की दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेचने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ औषधी निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने जनपद के विभिन्न कैमिस्ट स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कालातीत दवाओं को कतई नहीं बेचा जाएगा। यह दवाइयां जानलेवा हो सकती हैं। एक्सपायरी होने पर उन्हें अलग रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स की दवाएं डाक्टरों की सलाह के बगैर भी वह दवाइयां नहीं बेच सकते हैं। यदि दवाइयां बेची गई, तो कार्रवाई तय है। शहर के सभी कैमिस्ट की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने औषधियों के नमूने लिये। इसके बाद कैमिस्ट एसोसिएशन के साथ अलग से बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि वह दवाओं को लेकर सावधानी बरतें। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होगी। इस दौरान गोकुल चंद्र जोशी, मदन हरड़िया, भुवन जोशी, पंकज तिवारी, राजेन्द्र गोस्वामी, मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub