वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने किया दवा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने नगर क्षेत्र के दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करके दवाओं के नमूने लिए। निरीक्षण के दौरार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने नगर क्षेत्र के दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करके दवाओं के नमूने लिए।

निरीक्षण के दौरार वह अल्मोड़ा के कई मेडिकल स्टोर पहुंचीं और दवाओं की एक्सपायरी डेट व अन्य संबंधित जरूरी जांच की। उन्होंने स्पष्ट दिशा—निर्देश दिए कि दवाओं की बिक्री करते वक्त निर्धारित मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाये। एक्सपायरी दवाओं के लिए हर दुकान में अलग से बॉक्स रखा जाना चाहिए।

उन्होंने समस्त दवा विक्रेताओं को बताया कि दवाओं की बिक्री को लेकर जो दिशा—निर्देश हैं उनका पालन जरूर करें। बगैर चिकित्सीय परचे के किसी को भी प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं की जाये। साथ ही यह भी बताया कि अनियमितता पाए जाने पर दंड के तमाम प्रावधान भी हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस दौरान उन्हें पूरा सहयोग दिया। समस्त दवा विक्रेताओं ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट को भरोसा दिलाया कि व्यवसायिक गतिविधियों में स्वस्थ परंपरा को कायम रखा जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *