जंगल में आग, प्लांटेशन को भी बड़ा नुकसान, 200 से अधिक पौधे जलकर खाक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जंगलों की आग बेकाबू होते जा रही है। चिड़ंग गांव के जंगल में लगी आग से प्लांटेशन को भी नुकसान हुआ है।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जंगलों की आग बेकाबू होते जा रही है। चिड़ंग गांव के जंगल में लगी आग से प्लांटेशन को भी नुकसान हुआ है। लगभग 200 से अधिक पौध जलकर खाक हो गए हैं। ग्रामीणों की सूझबूझ से आधे से अधिक प्लांटेशन को बचा लिया गया है, लेकिन चीड़ के जंगल अभी भी जल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है। वहीं, जिले के धरमघर, गरुड, स्यारीचौरा आदि के जंगल आग से खाक हो गए है। जिसके कारण वातावरण में धुंआ फैल गया है। जिसके कारण पर्यवारण को भारी नुकसान की आशंका बनी हुई है।

बीते रविवार को चिड़ंग गांव के जंगल में आग लग गई। मैग्नेसाइट झिरौली ने यहां प्लांटेशन किया था। बांज, फल्यांट, बांस, रिंगाल के पौधे लगाए थे। दो वर्ष पूर्व लगे पौधे अब पेड़ बन गए थे, लेकिन आग ने लगभग 200 से अधिक पेड़ों को जलाकर खाक कर दिया है। ग्राम प्रधान हरीश सिंह चौहान ने बताया कि आग लगभग पांच बजे लगी, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। लेकिन सोमवार को दिन तक भी टीम गांव नहीं पहुंच की है। ग्रामीणों ने रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्लांटेशन को बचा लिया, लेकिन चीड़ के जंगल अभी भी जल रहे हैं।

ग्रामीण रोहित चौहान, कैलाश चौहान आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग की टीम समय से पहुंची होती तो चीड़ का जंगल भी बचा लिया जाता। इधर, जिले के अन्य हिस्सों के जंगलों में भी आग लगी हुई है। धुंआ चारों तरफ फैल गया है। जिसके कारण आंखों में भी जलन होने लगी है। लोग सिर दर्द और मिचली आने की शिकायत करने लगे हैं। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *