सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोनाकाल एवं कोविड कर्फ्यू से संकट में आए गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करने के अभियान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अडिग हैं। उनके द्वारा करीब डेढ़ माह से मुफ्त में भोजन व राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अल्मोड़ा नगर ही नहीं बल्कि अल्मोड़ा विधानसभा के कई गांवों में वह यह सामग्री पहुंचा चुके हैं। बकायदा इसके लिए उन्होंने अपनी टीम व वाहन लगाया है।

इसी सिलसिले में उन्होंने आज हवालबाग विकासखण्ड की झसियाटाना, शैल, कनेरी, विसरा, फलसीमा, सरसों आदि ग्राम पंचायतों तथा नगर क्षेत्र के धारानौला, तल्ला दन्या, राजपुरा, ओडखोला, मल्ला दन्या, मल्ला राजपुरा व डुबकियां आदि मोहल्लों में जरूरतमंदों को खाद्यान्न व सब्जियां उपलब्ध कराई। साथ ही सांस्कृतिक दलों के जरूरतमंद कलाकारों को भी यह सामग्री वितरित की। इसके अलावा अल्मोडा नगर में उन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व परिवार को पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं। उनके घर तक निःशुल्क टिफन पहुंचाए जा रहे हैं। स्वयं के दम पर डेढ़ माह से राशन व सब्जियां बांटकर लोगों की सेवा करना उनकी एक बड़ी उपलब्धि है। जिसे कई लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।
इधर श्री कर्नाटक कहते हैं कि जब तक आवश्यकता होगी, तब तक उनका मदद करने का सिलसिला जारी रहेगा। उनका प्रयास है कि रसद जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी जरूरतमंद वंचित नहीं रहने पाए। श्री कर्नाटक ने सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियों से आरोप—प्रत्यारोप एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति या प्रभावित परिवार उनसे सीधे सम्पर्क कर खाद्यान्न व भोजन प्राप्त कर सकता है।
बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले
ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस
डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां