HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: डीएम दरबार में पहुंचे वरिष्ठ नागरिक, समस्याओं से कराया रूबरू

अल्मोड़ा: डीएम दरबार में पहुंचे वरिष्ठ नागरिक, समस्याओं से कराया रूबरू

✒️ सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने की विस्तृत चर्चा
✒️ जन सुविधाओं से जुड़ी तमाम मांगों का ज्ञापन सौंपा, सुझाव दिए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केन्द्रीय कर्मचारी कल्याण समिति, अल्मोड़ा का एक शिष्टमंडल डीएम दरबार पहुंचा और समिति की ओर से नये जिलाधिकारी विनीत तोमर का स्वागत करते हुए उनके साथ सांस्कृतिक नगरी की ज्वलंत समस्याओं के बारे में गंभीर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए जनसुविधा के लिए कई सुझाव दिए और मांगें रखीं।

शिष्टमंडल में शामिल वरिष्ठ नागरिकों ने नगर में आम जनता को हो रही खासी परेशानियों की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान खींचा और उनसे इस समस्याओं के निदान का अनुरोध किया। समस्याओं के निदान के लिए कई सुझाव भी समिति की तरफ से दिए गए। समिति के सदस्यों ने बताया कि डीएम ने गंभीरता से उनकी बातें सुनीं और आश्वस्त किया कि प्रत्येक बिंदु पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। शिष्टमंडल में समिति के सचिव आरपी जोशी, कोषाध्यक्ष एएस कार्की, पीसी जोशी, एमएस मटेना, एमडी साह, नवीन चंद्र जोशी, एनडी पांडे, महेश आर्या आदि शामिल रहे।
डीएम के समक्ष रखीं ये मांगें 👇

👉 रोडवेज स्टेशन नव निर्मित अंर्तराष्ट्रीय बस अड्डा लोअर माल रोड में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। ऐसा होने पर यात्रियों को लोअर माल रोड आने-जाने तथा सामान लाने—ले जाने में परेशानियां होंगी। इस समस्या के निदान के लिए वर्तमान व्यवस्था के अनुसार ही दो बसें माल रोड से ही संचालित करने की व्यवस्था बनी रहे।
👉 संग्रहालय भवन में बहुउद्देशीय भवन बनने पर इसमें रोडवेज बुकिंग एवं पूछताछ कक्ष, यात्रियों के बैठने एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए।
👉 नैनीताल की तर्ज पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों व पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था माल रोड के किनारे बनाई जाए। इसके लिए पैराफिट या बैंच की व्यवस्था की जाय।
👉 रैमजे इण्टर कालेज के सामने नगरपालिका का निष्प्रयोज्य पार्क का शीघ्र जीर्णोधार करके उसे बैठने योग्य बनाया जाय
👉 शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जाय और विभिन्न मार्गो व सुनसान स्थानों पर पुलिस गश्त लगाई जाए, ताकि नशेड़ी व अराजक तत्व माहौल खराब नहीं करने पाए।
👉 नगर की मुख्य बाजार में छोटे—बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। बारिश में बाजार में छतों के पानी का विधिवत निकास करवाया जाए ताकि बारिश में राहगीरों को परेशानी नहीं होने पाए।
👉 आईएसबीटी लोअर माल से जाखनदेवी पैदल मार्ग को ठीक कराया जाय।
👉 कुलियों व मजदूरों के मनमर्जी रेटों पर रोक लगाने के लिए रेट निर्धारित किए जाएं।
👉 पेयजल पाइप लाइनों को नालियों से हटाकर लोगों को महामारी से बचाया जाए। पेयजल समस्या पर अंकुश लगाने के लिए हवाई टैंक बनाएं जाएं।
👉 मल्ला महल में गैर राजनैतिक संगठनों, समितियों की बैठक इत्यादि के लिए एक सभागार की व्यवस्था की जाए।
👉 अल्मोड़ा सांस्कृतिक शहर में पूर्व कई धर्मशालाऐं थीं, किंतु वर्तमान में एक भी नही हैं, ऐसे में इन धर्मशालाओं को बनाया जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub