रामनगर : राज्य निर्माण के सवाल एवं समाधान पर गोष्ठी आयोजित
रामनगर/अमगढ़ी। उत्तराखंड राज्य निर्माण के सवाल एवं समाधान विषय पर आयोजित गोष्ठी में इस बात को लेकर आक्रोश था कि राज्य गठन के 20 साल बाद भी आम लोगों से जुड़ी समस्याएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार, प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार का समाधान नहीं हो पाया है। जनता को इसके लिए एकजुट होकर आगे आना होगा तथा सत्ताधारीओं को इसका समाधान करने के लिए विवश करना होगा। राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के बैनर तले ग्रामसभा अमगढ़ी के क्रांति चौक में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सती की अध्यक्षता एवं राज्य आन्दोलनकारी नवीन नैनवाल के संचालन में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने राज्य निर्माण आंदोलन में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि 20 साल पहले स्थापित स्कूल, अस्पतालों का विस्तार होने के बजाय बदहाल हो गए हैं। खेती को जंगली जानवरों द्वारा खत्म किया जा रहा है वही जंगल पर निर्भरता आजीविका भी खत्म हो गई है। भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका है।
गोष्ठी में बंद पड़े आईटीआई को खोलने, पाटकोट, डॉनपरवा, अमगढ़ी स्वास्थ्य केंद्रों की हालत सुधारने, अमगढ़ी से बवास 11 किलोमीटर जर्जर सड़क को ठीक करने की मांग की गई। तथा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए 20 नवंबर को प्रस्तावित धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया। वक्ताओं का कहना था कि बारी-बारी से सत्ता में आए भाजपा-कांग्रेस ने राज्य की अवधारणा के तहत राज्य का विकास नहीं कर पाई। गोष्ठी में ग्राम प्रधान जगदीश सती, प्रभात ध्यानी, पुष्कर दुर्गापाल, पी सी जोशी, इंदर सिंह मनराल, नवीन नैथानी ,पान सिंह नेगी, रईस अहमद, नवीन तिवारी, शेर सिंह लटवाल, गिरीश तिवारी, गोपाल दत्त तिवारी, भुवन चंद्र लेटी, योगेश बोरा, गंगा नैनवाल, राजेंद्र बिष्ट, हंसा दत्त सती, यशपाल नैनवाल, रमेश चंद्र जुयाल आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग नैनीताल : सड़क पर घूमने निकले मार्निंग वाकर, सड़क किनारे पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश