Almora News: बीएससी प्रथम सेमेस्टर में सेल्फ फाइनेंस सिस्टम खत्म हो—कर्नाटक, पूर्व दर्जा मंत्री ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम शुरू करके विवि में शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। उन्होंने सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों को समाप्त कर नियमित पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाने का अनुरोध किया है।
श्री कर्नाटक ने अवगत कराया है कि एसएसजे परिसर अल्मोडा में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। जो छात्र-छात्राओं से केवल पैसा लूटने का माध्यम मात्र है। उन्होंने अवगत कराया कि इस पाठ्यक्रम के गम्भीर दुष्परिणामों को देखते हुए गत वर्ष विश्वविद्यालय कार्य परिषद की मांग के आधार पर कुलपति के आदेशों के तहत बीएससी में सेल्फ फाइनेंस को समाप्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जो पाठ्यक्रम नियमित मोड में परिसर में पूर्व से संचालित हो रहे हैं, उन्हीं को साथ-साथ स्ववित्त पोषित मोड में चलाया जाना उत्तराखण्ड शासन के शासनादेशों के भी अनुरूप नहीं है।
उन्होंने कहा है कि यह शिक्षा का व्यवसायीकरण मात्र है। श्री कर्नाटक ने राज्यपाल से मांग की है कि इस प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए छात्र हित में उचित निर्णय लिया जाए और नियमित पाठ्यक्रम में सीटें बढ़ाते हुए उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगायी जाय।