CNE NATIONAL
देश में कोरोना ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए सबको हैरान कर दिया है। हालात अब कुछ ऐसे हैं कोरोना से निपटने के लिए सरकारी प्रयास जैसे नाकाफी दिखने लगे हैं। एक तरफ दोबारा लॉकडाउन को झेलने के लिए देश की जनता तैयार नही दिख रही, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण सब्र का इंतहान लेता प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट बता रही है कि शनिवार को विगत 24 घंटे में ही देश में 1.44 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये।
बताया जा रहा है कि एक्टिव केस में 66 हजार 760 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अब कुल देश में 10 लाख 40 हजार 993 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। कोविड का यह आंकड़ा तो पिछले साल से भी कहीं ज्यादा पहुंच गया है। कोरोना का आंकड़ा जिस तरह से बढ़ रहा है, रिकवरी रेट बहुत कम है। वह भी तब जब देश भर में लोग कोरोना की वैक्सीन लगा रहे हैं।
रिकवरी रेट में गिरावट चिंता में डाल रही है। यह एक रोज में 91.76% से घटकर 90.8% रह गया। तीन सप्ताह के भीतर इसमें करीब 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम छत्तीसगढ़ में 80.5% और महाराष्ट्र में 82% मरीज रिकवर हुए हैं। यहां एक्टिव रेट काफी ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में अभी 18.4% और महाराष्ट्र में 16.3% एक्टिव रेट है। इसी बीच एक बुरी खबर आई है कि प्रयागराज के पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता का शनिवार की सुबह निधन हो गया। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई है।
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
कुछ रोज पहले उनका पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ गया था। जिसके बाद से उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो रहा था। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले सोमवार को वह हरिद्वार गए थे, जहां वे कुंभ मेले में शामिल हुए थे। उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई थी। कोरोना की इस तेज रफ्तार से निपटने के लिए सरकार को जल्द कोई बड़ा कदम उठाना होगा, लेकिन इसमें जनता की सहमति भी बहुत जरूरी है।